May 18, 2024

..और जब चिल्फी घाटी में शॉर्ट सर्किट के कारण चलती ट्रेलर में लगी आग

कवर्धा।  छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिलान्तर्गत चिल्फी थाना क्षेत्र की घाटी में एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई. मंगलवार को नेशनल हाईवे 30 पर चलती ट्रेलर में अचानक आग लग गई. आग लगने से अफरातफरी मच गई. ट्रेलर ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए अपनी जान बचा ली. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. 


चिल्फी थाने के टीआई रमाकांत तिवारी ने बताया कि मंगलवार देर शाम ट्रेलर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई थी. सूचना मिलते ही सड़क पर लोगों के आवागमन को रोका गया. चालक ने बताया कि वाहन गुजरात का है और मशीनरी का सामान लेकर महाराष्ट्र जा रहा था. इस दौरान अचानक आग लग गई.


आग इतनी भीषण थी कि पूरा वाहन जलकर खाक हो गया. आग की लपटों ने सड़क से लगे जंगल को भी अपनी चपेट में ले लिया था. आगजनी के कारण नेशनल हाईवे पर घंटों तक आवागमन बाधित रहा. सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई थी. घंटों बाद फायरब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया. 

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!