January 24, 2026

CM भूपेश बघेल के हेलीकॉप्टर में आई अचानक खराबी, रायपुर से बुलाना पड़ा दूसरा हेलीकॉप्टर

HELICA-JASH

जशपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के सरकारी हेलीकॉप्टर में अचानक खराबी आ गई है. जिसके चलते सीएम का हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पाया. सीएम दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को जशपुर आए थे. शनिवार को उन्हें बिलासपुर के लिए लौटना था. लेकिन अचानक हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के कारण उड़ान नहीं भर सका. सीएम भूपेश बघेल को दूसरे हेलीकॉप्टर से बिलासपुर के लिए रवाना होना पड़ा. 

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री को शनिवार शाम 4 बजे जशपुर के पुलिस लाईन हेलीपैड से उड़ान भर कर बिलासपुर के लिए रवाना होना था, लेकिन उससे पहले ही हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी का पायलटों को पता चला, जिसके बाद आनन-फानन में रायपुर से छत्तीसगढ़ शासन के दूसरे हेलीकॉप्टर को जशपुर के आगडीह हवाई पट्टी पर बुलाया गया. जहां से मुख्यमंत्री बिलासपुर के लिए रवाना हुए.

जानकारी के मुताबिक हेलीकॉप्टर में गड़बड़ी की सूचना पर कई सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे. बता दें कि सीएम बघेल मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार जशपुर आये थे. इस दौरान उन्होंने जिले को करीब 800 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी है. 

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!