January 24, 2026

ईरान के टॉप परमाणु वैज्ञानिक मोहसेन फखरीज़ादेह की तेहरान के बाहर हत्या

Iranian-Nuclear-Scientist

नई दिल्ली। ईरान से एक बड़ी खबर आ रही है. वहां के एक शीर्ष परमाणु वैज्ञानिक मोहसेन फखरीज़ादेह-महावादी की शुक्रवार को हत्या कर दी गई है. ईरान की सरकारी मीडिया आईआरआईबी और न्यूज एजेंसी तानसिम यह खबर दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, महावादी की हत्या राजधानी ईरान के बाहर की गई है.

ईरान के परमाणु संगठन की तरफ से इनकार के बावजूद सरकार मीडिया और अर्ध-सरकारी न्यूज एजेंसियों ने कहा कि मोहसेन फखरीज़ादेह-महावादी की हत्या कर दी गई है.

गौरतलब है कि ईरान के टॉप वैज्ञानिक की हत्या की यह खबर ऐसे वक्त पर आई है जब कुछ दिन पहले यह रिपोर्ट आई थी कि ईरान ने तय सीमा से काफी ज्यादा मात्रा में परमाणु सामग्रिया को इकट्ठा कर लिया है.

error: Content is protected !!