January 24, 2026

धमतरी : उधारी से परेशान ट्रेनर ने प्रशिक्षण केंद्र में लगाई फांसी

dmt-1

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिलान्तर्गत  कुरुद क्षेत्र में रायपुर जाने वाली NH30 राखी के पास लगे एक प्रशिक्षण केंद्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। 

भेनूनारायण सिन्हा बालोद के भेंडरा गांव का निवासी था. जो कुरुद के प्रथम अरोरा प्रशिक्षण केंद्र में ट्रेनर के पद पर एनजीओ के तहत पदस्थ था. सोमवार की शाम 6 बजे के आसपास शिक्षण केंद्र के हॉल में फांसी लगाकार आत्महत्या कर ली. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जहां थाना प्रभारी रामनरेश सिंह सेंगर, पुष्पानंद ध्रुव,अश्विन बंजारे और स्टाफ मौजूद था. जिसके बाद मंगलवार की सुबह पुलिस जांच पंचनामा कर शव को उनके परिजनों को सौंप दिया.

थाना प्रभारी रामनरेश सिंह सेंगर ने बताया कि मृतक भेनूनारायण सिन्हा ने किरण साहू से 2019 में आर्य समाज में प्रेम विवाह किया था. पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि मृतक कई लोगों से उधारी ले चुका था. इसको लेकर पिछले 8-10 दिनों से ज्यादा शराब का सेवन कर रहा था. युवक की आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. परिजन भी उसके उठाए गए इस कदम से हैरान हैं.  

error: Content is protected !!