January 24, 2026

उपचुनाव: 1 करोड़ रुपये के साथ BJP उम्मीदवार का भतीजा गिरफ्तार

bjp--copy

हैदराबाद (तेलंगाना) ।   हैदराबाद पुलिस की टास्क फोर्स ने एक करोड़ रुपये जब्त किए हैं. यह पैसे सिद्दीपेट जिले की दुब्बका विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में इस्तेमाल करने के लिए ले जाए जा रहे थे। 

हैदराबाद पुलिस की टास्क फोर्स ने पैसों के साथ दुब्बका विधानसभा उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार रघुनंदन राव के भतीजे सुरभि श्रीनिवास राव को गिरफ्तार किया है.

पुलिस आयुक्त ने बताया कि इन पैसों का इस्तेमाल दुब्बका उपचुनाव में किया जाना था. इस बात के सबूत हैं कि इन पैसों को पेद्दापल्ली के पूर्व सांसद विवेक के कार्यालय से लाया जा रहा था.

error: Content is protected !!