January 25, 2026

बिहार के खगड़िया पहुंचे CM भूपेश बघेल, बीजेपी-जेडीयू गठबंधन को बताया ‘ठगबंधन’

bhupesh

खगड़िया, बिहार।  छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. केंद्र मोदी और राज्य की नीतिश सरकार पर निशाना साधते हुए सीएम भूपेश ने कहा कि नए किसान बिल से किसानों को ठगने का काम कर रहे हैं. कभी नोटबंदी, कभी जीएसटी, कभी लॉकडाउन के नाम से लोगों को ठग रहे हैं.

अकेले बिहार के 30 लाख लोग पैदल चलकर आए. और फिर वही लोग वापस नौकरी करने के लिए जा रहे हैं और ये लोग कह रहे हैं कि हम रोजगार देंगे. भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी-जेडीयू का गठबंध ठगबंधन का हिस्सा है.

भूपेश ने कहा कि बीजेपी गुपचुप तरीके से चिराग पासवान के साथ मिलकर जेडीयू को हराने में जुटे हुए हैं. ये ठगबंधन है. अपने लोगों को नहीं छोड़ रहे हैं.  

error: Content is protected !!