January 25, 2026

छत्तीसगढ़ में कोरोना : 2491 नए मरीज मिले, इलाज के दौरान 6 की मौत

jdp-coro

रायपुर । छत्तीसगढ़ में आज 2491 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सूबे में आज इलाज के दौरान 6 संक्रमितों की मौत हुई है। आज बिलासपुर में सबसे ज्यादा 274 मरीज मिले हैं, तो वही रायपुर में 240, रायगढ में 239 नये मरीज मिले हैं। कोरबा में 208 नये संक्रमित सामने आये हैं। 

इसी तरह दुर्ग में 122, राजनांदगांव में 97, बालोद में 98, बेमेतरा में 37, कबीरधाम में 46, धमतरी में 88, बलौदाबाजार में 83, महासमुंद में 81, गरियाबंद में 36, मुंगेली में 61, सरगुजा में 47, कोरिया में 48, सूरजपुर में 41, बलरामपुर में 48, जशपुर में 20, बस्तर में 93, कोंडगांव में 57, दंतेवाड़ा में 102, सुकमा में 54, कांकेर में 68, नारायणपुर में 18, बीजापुर में 36 नये मरीज मिले हैं।

error: Content is protected !!