May 22, 2024

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: भालू के हमले में ग्रामीण गंभीर रूप से घायल, गांव में दहशत का माहौल

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही।  मरवाही वन परिक्षेत्र के नरौर गांव के देवराज टोला में शनिवार की रात एक भालू ने ग्रामीण के घर में घुसकर हमला कर दिया. हमले में ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे 112 की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे बिलासपुर रेफर किया गया. फिलहाल ग्रामीण का इलाज जारी है. उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। 


मरवाही के नरौर गांव में रहने वाले मानसिंह गोंड घर पर अकेले थे. उस दौरान अचानक घर के अंदर भालू आया. भालू के हमले में मानसिंह के सिर, हाथ और पैर पर गंभीर चोट आई है. हमले के दौरान मानसिंह ने शोर मचाया. जिसे सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों के शोर से डरकर भालू ने मानसिंह को छोड़ा और जंगल की ओर भाग गया. मामले की जानकारी वन विभाग को भी दी गई है.

बीते सोमवार को भी क्षेत्र में भालू होने की बात सामने आई थी. आसपास के क्षेत्र में ग्रामीणों ने भालू को देखा है. रहवासी इलाके में भालू की दस्तक से लोगों में डर का माहौल है. गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला जंगलों के बीच बसा हुआ है. अचानकमार के जंगलों की सीमा और वन परिक्षेत्र भी जिले में शामिल है. ऐसे में कई बार जंगली जानवरों के रिहायशी इलाकों में पहुंचने की घटनाएं होती रहती है. जंगलों का घटता दायरा भी इसका एक बड़ा कारण माना जाता है. 

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!