January 26, 2026

गरजेंगे और बरसेंगे : रायपुर, दुर्ग और बस्तर में भारी बारिश की चेतावनी…

1_1581051973

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. बंगाल की खाड़ी में सिस्टम बना हुआ है. जिसका असर बस्तर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में दिखने को मिला. आज राजधानी रायपुर में सुबह से ही बारिश हुई. आसमान में दिनभर बादल छाई रही. इससे लोगों को राहत महसूस हुई. वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए रायपुर, दुर्ग और बस्तर में भारी बारिश की चेतावनी दी है. 

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दाब का क्षेत्र बना हुआ है. साथ ही चक्रीय चक्रवाती घेरे का असर देखने को मिलेगा. इसका असर दक्षिण क्षेत्र में भी देखने को मिलेगा.

अगले 24 घंटों में प्रदेश के अधिकांश इलाकों में मध्यम से भारी वर्षा होगी. कई इलाकों में गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की भी संभावना है. इसके साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई जा रही है. प्रदेश में दुर्ग, रायपुर और बस्तर संभाग में भारी वर्षा हो सकती है. 

error: Content is protected !!