January 26, 2026

मोदी सरकार पर राहुल आक्रामक, कहा- नोटबंदी से टूटी देश की अर्थव्यवस्था

raga-notebandi

नई दिल्ली।  भारत में जारी आर्थिक संकट के मुद्दे पर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, ‘मोदी जी का ‘कैश-मुक्त’ भारत दरअसल ‘मज़दूर-किसान-छोटा व्यापारी’ मुक्त भारत है. जो पासा 8 नवंबर, 2016 को फेंका गया था, उसका एक भयानक नतीजा 31 अगस्त, 2020 को सामने आया.’  


राहुल ने कहा कि सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में गिरावट के अलावा नोटबंदी ने देश की असंगठित अर्थव्यवस्था को तोड़ा है। 

error: Content is protected !!