January 27, 2026

सड़क हादसे में छात्रा की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक को किया आग के हवाले

RAIGARH

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिलान्तर्गत घरघोड़ा के पहले भेंडरा पुल पर बड़ा सड़क हादसा हो गया है. जानकारी के अनुसार पुल के पास एक ट्रक ने 16 वर्षीय स्कूली छात्रा को रौंद दिया है. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. मृतिका का नाम कांति राठिया बताया जा रहा है. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक को जला दिया और चक्काजाम कर दिया है.

 
इससे पहले गुस्साई भीड़ ने ट्रक ड्राइवर की पिटाई कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच-बचाव कर ड्राइवर को भीड़ के चंगुल से बचाया. अभी भी ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर मौजूद हैं. पुलिस उन्हें समझाने की कोशिश कर रही है. 

error: Content is protected !!