January 27, 2026

जम्मू-कश्मीर : स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले पुलिस पार्टी पर आतंकी हमला, 2 जवान शहीद

Naugam-attack-on-police-team

श्रीनगर। स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक दिन पहले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमला हुआ है। आतंकवादियों ने शुक्रवार को श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके नोवगाम में एक पुलिस पार्टी पर हमला किया। आतंकियों की ओर से की गई गोलीबारी में दो जवान शहीद हो गए। शहीद हुए दोनों पुलिसकर्मियों की पहचान मोहम्मद अशरफ और इश्फाक अहमद के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए हैं और इलाके को घेर कर छानबीन शुरू कर दी है.  

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पुलिस पार्टी पर हुइ इस आतंकी हमले में एक जवान घायल भी हुआ है। इस हमले के बाद इलाके को पूरी तरह से घेर लिया गया है और सुरक्षाबल आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।   

error: Content is protected !!