January 28, 2026

बालोद : कॉलेज छात्रा की अर्धनग्न लाश मिली, कुछ ही दिनों में होने वाली थी शादी

bbbb

बालोद।  छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के डौंडीलोहारा खरखरा मार्ग पर शनिवार को एक कॉलेज छात्रा की अर्धनग्न लाश मिली है. इलाके में लाश मिलने की सूचना के बाद सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मौके का मुआयना कर लिया है. पुलिस रेप के बाद मर्डर किए जाने की आशंका जता रही है।

पुलिस ने बताया कि बीए फाइनल ईयर की छात्रा शुक्रवार सुबह घर से कॉलेज जाने के लिए निकली थी, जो शाम तक घर नहीं पहुंची. शनिवार को उसकी लाश खरखरा मार्ग के पास झाड़ियों में मिला है. ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. डॉग स्क्वायड की टीम ने घटना स्थल का जांच किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

एडिशनल एसपी बालोद ने बताया कि थाना देवरी क्षेत्र में खरखरा मार्ग पर एक कॉलेज छात्रा का शव बरामद किया गया है. शव को देखकर प्रथम दृष्टया मर्डर प्रतीत हो रहा है. छात्रा के दुपट्टे से ही उसकी गला दबाकर हत्या की गई है।

जानकारी के मुताबिक युवती की सगाई हो गई थी. उसकी जल्द ही शादी होने वाली थी. लड़की की मौत की सूचना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!