January 28, 2026

जशपुर : पिकअप बेकाबू हो कर तालाब में घुसी, एक मासूम सहित पांच की मौत

jashpur_accident

जशपुर। रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ तहसील में स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल अंबेटिकरा से दर्शन कर बाकरुमा की ओर वापस लौट रहआ श्रधालुओ से भरा पिकप अनियंत्रित हो कर चरखापारा के समीप कुंदरिया तालाब में घुस गया। रैरुमा चौकी प्रभारी धनी राम राठौर ने बताया कि इस हादसे में 3 महिलाओं के साथ एक 5 वर्षीय बच्चे समेत कुल 4 लोगों की मौत हो गई है।मृतकों में मथुरा बाई राठिया पति काशीराम राठिया,मदार मति राठिया पति चमरा राठिया,सुमित्रा बाई व मोनू राठिया 5 वर्ष पिता जगदीश राठिया शामिल हैं। ये सभी बाकारुमा के रहने वाले हैं। हादसे में घायल हुए 25 लोगो को पत्थलगांव के सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक खराब मौसम की वजह से हादसे के बाद तालाब और दर्घटनाग्रस्त वाहन में फंसे घायलो को निकालने में दिक्कत हुई। रैरुमा पुलिस ने जेसीबी की मदद से पिकप को तालाब से बाहर निकाला।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!