January 28, 2026

छग सरकार ने शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के परिजनों को राज्य का अतिथि किया घोषित

23_03_2019-saheed_diwas_19065450 (1)

रायपुर। देश की आज़ादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले भगतसिंह, राजगुरु और सुखदेव के परिजनों को छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य का अतिथि घोषित कर दिया है।

गौरतलब है कि एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए भगतसिंह के भतीजे किरणजीत सिंह संधू, राजगुरू के पप्रौत्र सत्यशील राजगुरू और सुखदेव के पप्रौत्र विशाल नैय्यर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आ रहे हैं।  वे यहां 17 मार्च को शहीद स्मारक भवन में शाम साढ़े सात बजे इंक़लाब-ज़िन्दाबाद ( देशभक्ति के मायने ) विषय पर व्याख्यान देंगे।  आधार वक्तव्य देश के प्रसिद्ध आलोचक प्रोफेसर सियाराम शर्मा का होगा, जबकि मणिमय मुखर्जी के निर्देशन में इप्टा भिलाई के साथी नफ़रत और हिंसा के खिलाफ शांति-एकता के गीत प्रस्तुत करेंगे।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!