मुंबई। शेयर बाजार में आज जबर्दस्त उथल-पुथल दिखा और आखिरकार दोनों इंडेक्स तेजी के साथ बंद हुए. निफ्टी 486 अंकों की तेजी के साथ 8749 पर और सेंसेक्स 1627 अंक मजबूत होकर 29,916 पर बंद हुए. कोरोना को लेकर राहत पैकेज से निवेशकों को हौसला मिला है.

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने शुक्रवार को कहा कि उसके प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी वी वैद्यनाथन ने अपने ईसॉप ऋण को बंद करने के लिए लगभग 58 करोड़ रुपये में 2.75 करोड़ शेयर बेचे हैं.

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने बीएसई को बताया, “हमें बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी वी वैद्यनाथन से सूचना मिली है कि उन्होंने 19 मार्च 2020 को 2,75,58,412 शेयर बेचकर लगभग 58 करोड़ रुपये का ईएसओपी (कर्मचारी शेयर विकल्प योजना) लोन चुकाया है.”

बैंक ने कहा, “उन्होंने बताया है कि इस बिक्री के साथ उनका ईसॉप ऋण खत्म हो गया है, और उन्हें भविष्य में कोई भी शेयर बेचने की जरूरत नहीं होगी.” वैद्यनाथन ने बताया है कि उनके पास अभी भी 4,23,47,144 शेयर (0.88 प्रतिशत) हैं.

छत्तीसगढ़ सहित देश,विदेश, राजनीति, अपराध, खेल, मनोरंजन, व्यापर, धर्म, लेख-आलेख सहित...