बिश्रामपुर। छत्तीसगढ़ के बिश्रामपुर नगर से लगे एक ग्राम के एक युवक के स्पेन से लौटने की जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य महकमे ने उसे होम आइसोलेशन में चिकित्सीय टीम की निगरानी में रखा है। इस आशय की पुष्टि करते हुए विकासखंड चिकित्सा अकिारी डा. प्रशांत सिंह ने कहा कि स्पेन से लौटे युवक का ब्लड टेस्ट के लिए रायपुर भेजा गया है। हालांकि युवक में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं। रोजाना उसकी निगरानी की जा रही है।
छत्तीसगढ़ सहित देश,विदेश, राजनीति, अपराध, खेल, मनोरंजन, व्यापर, धर्म, लेख-आलेख सहित... More by janrapat