January 28, 2026

रायपुर में कोचिंग संचालक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

heng
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी राजधानी के अवंति विहार में दानी कोचिंग सेंटर के संचालक ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. घटना स्थल से सुसाइट नोट भी बरामद हुआ है. जिसमें उसने खुद को मौत का जिम्मेदार बताया है. इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज को कुछ महीने से बंद होने का जिक्र करते हुए उसे देखना बेकार कहा है. मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।
पड़ोसियों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक चंद्रदेव दानी पिछले पांच वर्षों से मानसिक रूप से बीमार चल रहा था. वो उसी तरीके से हरकते भी करता था. उसने अपने घर में ही एक कोचिंग सेंटर खोला था, लेकिन उसके कोचिंग सेंटर में कोई नहीं आता था. वह दिल्ली से यूपीएससी की कोचिंग भी कर रखा था. कुछ साल पहले उसका पत्नी से तलाक हो चुका है. वर्तमान में अवंति विहार में अपनी बेटी और माँ के साथ रह रहा था. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!