May 6, 2024

लॉकडाउन में ढील दी जा रही है, वायरस खत्म नहीं हुआ है : लता मंगेशकर

मुंबई।  कोरोना वायरस के कारण चल रहे लॉकडाउन में अब ढील मिलने के बाद प्रसिद्ध प्लेबैक सिंगर लता मंगेशकर ने लोगों से खुद को वायरस से बचाने के लिए उचित आवश्यक सावधानी बरतने का आग्रह किया। 

90 वर्षीय गायिका ने लोगों के सामने अपनी बात रखने के लिए ट्विटर हैंडल का सहारा लिया। 

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “लॉकडाउन को अशंतः खोल दिया गया है. लेकिन मेरी आप सभी से एक प्रार्थना है, पूरी सुरक्षा का ख्याल रखें. लॉकडाउन खुलने का बिल्कुल यह मतलब नहीं है कोरोना वायरस चला गया है. सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन्स का पूरा ख्याल रख‌िए.”

बता दें, देशभर में संक्रमित लोगों का आंकड़ा तीन लाख के पार चला गया. पिछले दस दिन के भीतर ही एक लाख मामले सामने आने के मद्देनजर सरकार ने महामारी की रोकथाम के लिए सख्त उपाय अपनाने की जरूरत पर जोर दिया. 

कोरोना वायरस के मामलों के लिहाज से भारत ब्रिटेन को पीछे छोड़ दुनिया का चौथा सबसे अधिक प्रभावित देश बन गया। 

बॉलीवुड की अनुभवी सिंगर के अलावा भी कई बॉलीवुड कलाकारों ने सोशल मीडिया के जरिए जागरूकता फैलाने की कोशिश की। 

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!