January 28, 2026

CG : कारा एसटीपी की स्थिति बदहाल, खारुन नदी में छोड़ा जा रहा उद्योगों से निकला केमिकल युक्त गन्दा पानी, मानव जीवन से खिलवाड़!

EKRA0000

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से होकर बहने वाली खारुन नदी में उद्योगों का गन्दा और केमिकल युक्त पानी सीधे डाला जा रहा हैं। इससे मानव जीवन के लिए गंभीर खतरे की स्थिति बनती जा रही हैं। कारा स्थित एसटीपी से उद्योगों से निकलने वाले केमिकल युक्त पानी को बिना फिल्टर किये ही खारुन नदी में छोड़ दिया जा रहा है। जिसकी वजह से नदी का पानी दूषित हो रहा है। मंगलवार को बीरगांव के महापौर नंदलाल देवांगन और निगम आयुक्त के साथ अधिकारियों ने कारा स्थित एसटीपी का निरीक्षण किया। इस दौरान एसटीपी में कई खामियां पाई गई, हालांकि कारा के एसटीपी प्लाट का देखरेख संचालन नगर निगम रायपुर द्वारा किया जाता है। हाल ही इंदौर में हुए घटना से सबक लेते हुए नगर निगम बीरगांव प्रशासन द्वारा कारा के एसटीपी और बेंद्री स्थित इंटकवेल का निरीक्षण किया और स्थिति को दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बता दें कि इंदौर में दूषित जल की वजह से 16 लोगों की मौत हो चुकी है

नगर निगम बिरगांव के पार्षद और सभापति इकराम अहमद ने कहा की कारा स्थित एसटीपी में बिना ट्रीटमेंट किए हुए उद्योगों से निकलने वाले केमिकल युक्त दूषित जल को खारून नदी में छोड़ा जा रहा है जिसकी वजह से नदी का पानी दूषित हो रहा है इसका असर आने वाले दिनों में बीरगांव नगर निगम क्षेत्र में पडने की संभावना दिख रही है इस संबंध में वह जल्द ही रायपुर कलेक्टर को अवगत कराएंगे।

मिली जानकारी के अनुसार उरला क्षेत्र के उद्योगों से निकलने वाले केमिकल युक्त गंदे पानी का ट्रीटमेंट कारा स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में किया जाता है। यहां पर उद्योगों से निकले हुए केमिकल युक्त गंदा पानी को शुद्ध करके खारून नदी में छोड़ा जाता है लेकिन अभी कुछ माह से एसटीपी में दूषित पानी को बिना ट्रीटमेंट के ही नदी में छोड़ दिया जा रहा है, जिसके वजह से खारून नदी का पानी दूषित हो रहा है। कुछ जगहों में उद्योगों का केमिकल युक्त दूषित जल सीधे नदी में जा रहा है। जिसका असर सीधे तौर पर बीरगांव नगर निगम पर पड़ता हुआ नजर आ रहा है क्योंकि कारा एसटीपी प्लाट के कुछ ही दूरी पर बीरगांव नगर निगम का इंटकवेल है जहां से बीरगांव निगम क्षेत्र में जल आपूर्ति कार्य किया जाता है।

इस संबंध में बीरगांव नगर निगम के महापौर नंदलाल देवांगन और निगम आयुक्त युगल किशोर उर्वशा के साथ अधिकारियों की टीम ने कारा स्थित एसटीपी का निरीक्षण किया जहां पर भारी मात्रा में उद्योगों से निकले हुए केमिकल युक्त दूषित जल नजर आए और उन्हें बिना ट्रीटमेंट किये ही नदी की ओर छोड़ा जा रहा था। इस संबंध वही महापौर ने वहां पर मौजूद अधिकारियों से इस संबंध में चर्चा करते हुए व्यवस्था को तत्काल दुरुस्त करने को कहा और बगैर ट्रीटमेंट किये पानी को नदी में जाने से रोकने का निर्देश दिया। इसके पश्चात महापौर और निगम आयुक्त ने बेंद्री स्थित निगम के इंटकवेल का भी निरीक्षण किया.. इस दौरान एमआईसी सदस्य इकराम अहमद, संतोष साहू,कार्यपालन अभियंता डी. एल. देवांगन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। .

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!