CG : फिर हुआ बड़ा एनकाउंटर, ASP आकाश का हत्यारा नक्सली कमांडर समेत कई बड़े लीडर हुए ढेर
सुकमा। छत्तीसगढ़ के बस्तर से एक बड़ी खबर है. यहां सुकमा और बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण गोलीबारी चल रही है. इन दो अलग-अलग मुठभेड़ों में 14 से ज्यादा नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. जिसमें कुछ बड़े कैडर के नक्सली भी शामिल हो सकते हैं. इस साल का पहला सबसे बड़ा नक्सल एनकाउंटर आज हुआ है. मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है.
सुकमा जिले के किस्टाराम एरिया में जवान सर्च ऑपरेशन पर निकले थे. इसी दौरान जवानों का नक्सलियों से आमना–सामना हो गया और मुठभेड़ शुरू हो गई. दोनों ओर से भीषण गोलीबारी होती रही. इस दौरान जवानों ने कई नक्सलियों को मार गिराया है. बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में 12 से ज्यादा नक्सली मारे गए हैं. हालांकि संख्या की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है. इस मुठभेड़ में कोंटा के एडिशनल एसपी रहे आकाश गिरपुंजे का हत्यारा नक्सली कमांडर के भी मारे जाने की भी खबर है.
DVCM कैडर के नक्सली भी शामिल
जानकारी के मुताबिक इस मुठभेड़ में DVCM कैडर के सभी नक्सली भी शामिल हो सकते हैं. फिलहाल मारे गए जवानों की शिनाख्त नहीं हुई है. जवानों की टीम जंगल में ही मौजूद है. टीम के वापस लौटने के बाद संख्या स्पष्ट हो सकेगी. मौके से AK-47 और INSAS राइफल बरामद किए जाने की खबर है. एसपी किरण चव्हाण ने मुठभेड़ की पुष्टि की. उन्होंने कई नक्सलियों के मारे जाने का दावा किया है.
बीजापुर में भी मुठभेेड़
इधर जवानों और नक्सलियों के बीच बीजापुर में भी मुठभेड़ चल रही है. यहां भी दो नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि अफसरों ने की है. हालांकि यहां भी बताया जा रहा है कि मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है.
