बेमेतरा : जमीन गाइडलाइन में वृद्धि का विरोध, कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री का दहन किया पुतला
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिला मुख्यालय में शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा द्वारा सिग्नल चौक के पास जमीन गाइडलाइन में वृद्धि के विरोध में मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया। इस दौरान पुलिस व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झूमा झटकी हुई। इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा है यह सरकार जनता पर महंगाई और अन्याय का बोझ डाल रही है, जिसे कांग्रेस किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी।जब तक गाइडलाइन वृद्धि को वापस नहीं लिया जाता, तब तक हमारा आंदोलन निरंतर जारी रहेगा।
महामंत्री ललित विश्वकर्मा ने बताया कि नई गाइडलाइन में दरें 10 गुना तक बढ़ गई हैं, जिसके चलते जमीन और मकानों की रजिस्ट्री अब पहले की तुलना में कई गुना महंगी हो गई है। इसका सबसे बड़ा असर मध्यम वर्ग और किसानों पर पड़ा है। नई गाइडलाइन के मुताबिक घर या जमीन खरीदने के लिए अब अत्यधिक टैक्स और शुल्क देना पड़ेगा।कांग्रेस पार्टी हमेशा किसानों, मजदूरों और आम जनता के हक की आवाज बुलंद करती रहेगी।इस पुतला दहन के दौरान में जिला कांग्रेस के पूर्व पदाधिकारीगण, वरिष्ठ कांग्रेसजन, सभी ब्लॉक व शहर अध्यक्ष, महिला कांग्रेस, सेवा दल, किसान कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, विभिन्न प्रकोष्ठों एवं पंचायत–नगर निकाय प्रतिनिधियों की सहभागिता रही।
