January 22, 2026

पत्नी को बाइक पर लेटाकर दर-दर भटक रहा पति, डेप्युटी सीएम ने भी हालत जानकार दी मदद, जेवर, जमीन सब बिक गया

kwdddd

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले नगवाही गांव में एक व्यक्ति सिस्टम की लाचारी के कारण परेशान लेकिन हार नहीं मान रहा है। यहां के रहने वाले 65 वर्षीय समलू सिंह मरकाम की पत्नी थायराइड कैंसर से पीड़ित है। पत्नी कपूरा मरकाम को पिछले 3 साल से वह मोटर साइकिल में लिए घूम रहा है लेकिन उसे इलाज नहीं मिल रहा है। इलाज के लिए उसने अपने घर के सारे जेवर, बर्तन और जमीन तक बेच दी लेकिन कहीं से आराम नहीं मिला।

मुंबई में भी करा चुका है इलाज
मोटर साइकिल पर ही इलाज की तलाश में हजारों किलोमीटर घूम चुका है। उसने अपनी पत्नी का इलाज दुर्ग, रायपुर और मुंबई में कराया लेकिन उसे से आराम नहीं मिला। लेकिन उसे उम्मीद है कि एक दिन उसकी पत्नी ठीक हो जाएगी। उसने बताया कि रिश्तेदारों से भी करीब 6 लाख रुपये उधार लिए इलाज के लिए लेकिन उसे कहीं से आराम नहीं मिला।

पत्नी को बाइक पर लेटाकर घूमता है
उसने कहा कि अब उसके पास एंबुलेंस या चारपहिया वाहन को देने के लिए पैसे नहीं बचे हैं। ऐसे में समलू ने अपनी बाइक पर एक पटिया लगाई और उसी में पत्नी को उस पर लेटाकर बांध देता है इसके बाद वह इलाज के लिए अस्पताल दर अस्पताल भटक रहा है।

उपमुख्यमंत्री ने 10 हजार दिए
कुछ दिन पहले वह उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के पास पहुंचा था। उन्होंने 10 हजार रुपए की मदद की और जिला अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन तबीयत बिगड़ने पर वापस गांव लौटना पड़ा। समलू शासन और प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहा है।

जहां भी जानकारी होती है जाता है
समूल ने कहा कि जहां भी लोग बताते हैं कि वहां जाने से तबियत ठीक हो जाएगी वह अपनी पत्नी को लिए वहां पहुंच जाता है। उसने कहा कि मुझे उम्मीद है कि एक दिन मेरी पत्नी ठीक हो जाएगी।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!