दिल्ली में ब्लास्ट के बाद छत्तीसगढ़ में हाई अलर्ट : भीड़ वाले इलाकों में निगरानी के निर्देश; सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक मॉनिटरिंग
रायपुर। दिल्ली के लाल किले के पास कार में हुए धमाके में 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। ब्लास्ट के बाद छत्तीसगढ़ में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मॉल समेत भीड़ वाली जगहों पर सुरक्षा जांच की जा रही है। वहीं रायपुर में भी पुलिस चेकिंग में लगी हुई है। पुलिस अधिकारियों को बाजार और सेंसिटिव इलाकों में गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर सड़कों और सोशल मीडिया दोनों पर पुलिस नजर रख रही है। पुलिस महकमें के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है।
रायपुर में भी हाई अलर्ट जारी
रायपुर एसएसपी लखन पटले ने बताया, कि रायपुर में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है l सभी एजेंसी अपने-अपने टास्क को लेकर जुट गई है l पर्यटन स्थल, धार्मिक स्थल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट आदि जगहों पर निगरानी करने और संदिग्धों पर एक्शन लेने का निर्देश दिया गया है।

कंट्रोल रूम से नजर
पुलिस अधिकारियों के अनुसार सभी डीसीपी/एसपी को निर्देश दिए हैं कि वे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, शॉपिंग मॉल, धार्मिक स्थलों आदि जैसे भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर अत्यधिक सतर्कता बनाए रखें। उन्होंने अधीनस्थ सभी पुलिस अधिकारियों को कहा है कि अधिकतम पुलिस बल को सड़कों पर तैनात करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि सभी एसपी/डीसीपी स्वयं निगरानी रखेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी आवश्यक एहतियाती कदम उठाए जाएं। कमांड सेंटर के सीसीटीवी कैमरों की निगरानी पूरी तरह से की जाए ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि का तुरंत पता लगाया जा सके।
सोशल मीडिया से मॉनिटरिंग
सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीमों को किसी भी तरह की गलत या भ्रामक खबरें तुरंत रोकने के लिए अलर्ट किया गया है। रेंज आईजीपी और पुलिस अधिकारियों को सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। संदिग्ध वस्तुएं और वाहनों पर निगरानी रखने और जरूरत पड़ने पर जांच करने के लिए कहा गया है। साथ ही सोशल मीडिया पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है।
