January 28, 2026

CG : सबसे बड़े फड़ पर पुलिसिया रेड, मंत्री जी के इलाके में टेंट लगाकर खेल रहे थे जुआ, 236 जुआरियों से बड़ी मात्रा में नकदी, बाइक और मोबाईल बरामद…

NAVAFAA

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में दिवाली की रात जुआ का सबसे बड़ा फड़ पकड़ा गया। मंत्री जी के विधानसभा क्षेत्र में बाकायदा टेंट लगाकर अलग-अलग फड़ों में जुआ खेला जा रहा था। पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए 22 अलग-अलग फड़ों में जुआ खेलते 236 जुआरियों को पकड़ा, जिनसे करीबन दो लाख रुपए नगद जब्त किए। इस कार्यवाई से जुआड़ियों में हड़कंप हैं।

पुलिस कार्रवाई का नेतृत्व कर रहीं एसडीओपी कौशल्या साहू ने बताया कि सोमवार शाम को सूचना मिली कि मुंगेली-नवागढ़ रोड पर विनोद साहू के ईंट भट्टा के पास जुआ खेला जा रहा है.

इस पर की गई कार्रवाई में 22 अलग-अलग फड़ों में जुआ खेलते हुए 236 लोगों को पकड़ा गया है. फड़ से 51 हजार रुपए और जुआरियों के पास से एक लाख 43 हजार 548 रुपए जब्त किया गया है. इस तरह से कुल एक लाख 94 हजार 988 रुपए के साथ ताश के पत्तों के अलावा मोबाइल और बाइक को जब्त किया गया है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!