January 23, 2026

देर रात भूल जाएं ढाबे का खाना, राजधानी रायपुर में आधी रात खुला मिला ढाबा और बार तो खैर नहीं !

DHABA...

रायपुर। राजधानी रायपुर में देर रात तक चलने वाले ढाबों और शराब परोसने वाले बार के खिलाफ शिंकजा कसते हुए सख्त निर्देश दिए है. रायपुर पुलिस ने देर रात बाद भी खुले रहने वाले ढाबों और बार को दिए सख्त निर्देश कहा है कि देर रात 12:30 के बाद खुले रहने वाले ढाबों और बार के खिला सख्त कार्रवाई होगी.

नए फरमान से देर रात ढाबों और बार में खाने-पीने की तलाश में घूमने वालों की शामत आनी तय है, जो लेट नाइट खाने-पीने की तलाश में ढाबों और बार की शरण लेते हैं. नई सख्ती के बाद राजधानी में देर रात 12ः30 के बाद अब ढाबे और बार नहीं खुल सकेंगे.

राजधानी रायपुर में देर रात तक चलने वाले ढाबों और शराब परोसने वाले बार के खिलाफ शिंकजा कसते हुए सख्त निर्देश दिए है. रायपुर पुलिस ने देर रात बाद भी खुले रहने वाले ढाबों और बार को दिए सख्त निर्देश कहा है कि देर रात 12:30 के बाद खुले रहने वाले ढाबों और बार के खिला सख्त कार्रवाई होगी.

नए फरमान से देर रात ढाबों और बार में खाने-पीने की तलाश में घूमने वालों की शामत आनी तय है, जो लेट नाइट खाने-पीने की तलाश में ढाबों और बार की शरण लेते हैं. नई सख्ती के बाद राजधानी में देर रात 12ः30 के बाद अब ढाबे और बार नहीं खुल सकेंगे.

रायपुर पुलिस ने बुधवार को राजधानी में देर रात तक खुलने वाले ढाबा संचालकों के साथ एक बैठक में यह सख्त निर्देश दिया. ढाबा संचालकों को यह भी बताया गया कि अगर ढाबा परिसर में कोई शराब पीते मिला तो ढाबा मालिक पर कार्रवाई होगी.

रायपुर पुलिस ने देर रात 12ः30 के बाद खुलने वाले बार को बंद रखने के दिए निर्देश
रायपुर पुलिस ने देर रात तक खुलने वाले बार के खिलाफ सख्त रवैया अपनाते हुए देर रात 12ः30 के बाद बार को बंद रखने के निर्देश दिए है. देर रात बाद भी खुले रहने वाले बार संचालकों को जारी निर्देश में कहा गया है कि वो लेट नाइट बार खोलने से बचे वरना उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!