January 28, 2026

छत्तीसगढ़ : भीषण सड़क हादसा; ट्रक में जा घुसी कार, 4 लोगों की मौके पर ही मौत

image-2

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर NH- 130 पर भीषण सड़क हादसा हो गया। रफ्तार कार के ट्रक में घुस जाने के कारण भीषण हादसा हुआ है। वहीं इस सड़क हादसे में 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई है। वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। कार में कुल 5 लोग सवार थे। घायल को उदयपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

दरअसल यह पूरी घटना ग्राम गुमगा अदानी गेस्ट हाउस उदयपुर के पास की है। सुबह 5 बजे रायपुर से अंबिकापुर जा रही तेज कार ट्रक में जा घुसी। हादसा इतना भयानक था कि, मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई है। वहीं मौके पर उदयपुर पुलिस मौजूद है।

जानकारी के अनुसार, हादसे में जान गंवाने वालों में रायपुर निवासी दिनेश साहू, संजीव, और राहुल के नाम सामने आए हैं, जबकि दो अन्य की पहचान अभी नहीं हो पाई है. स्कोडा सवार रायपुर के चंगोराभाठा इलाके के निवासी थे.

बता दें, हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए कटर मशीन का इस्तेमाल करना पड़ा. हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और गंभीर रूप से घायल व्यक्ति का इलाज अस्पताल में जारी है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!