January 28, 2026

CG में मर्डर : बड़े भाई को कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस….

murder

प्रतीकात्मक चित्र

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिलान्तर्गत बोड़ला थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां ग्राम रघुपारा में पूर्व सरपंच काशीराम के छोटे बेटे भागबली मेरावी ने अपने बड़े भाई गोपाल मेरावी (उम्र 40 साल) पर कुल्हाड़ी से हमला कर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस गोपाल को अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना मंगलवार शाम करीब 6 से 6:30 बजे के बीच की है। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल गोपाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी में रखवा दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। घटना की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई है, और अस्पताल के बाहर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई है।

बता दें कि पुलिस आरोपी की तलाश में सक्रिय है और जल्द ही उसे पकड़ने का दावा कर रही है। सूत्रों के अनुसार, वारदात के समय आरोपी भागबली नशे की हालत में था, हालांकि हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!