January 28, 2026

छत्तीसगढ़ का राज्योत्सव : सीएम साय ने बजाया मांदर, परंपरागत वाद्ययंत्रों को सुना….

vishnu-rajyotasav

रायपुर। छत्तीसगढ़ की संस्कृति को संजोकर रखने और उनके प्रचार प्रसार करने के लिए छत्तीसगढ़ के वाद्ययंत्रों की प्रदर्शनी भी राज्योत्सव में लगाई गई है। इस मौके पर कलाकार रिखी क्षत्रीय ने सीएम विष्णुदेव साय को मांदर भेंट किया, मुख्यमंत्री ने वादकों के साथ मांदर बजाकर उनका उत्साह वर्धन किया।

राज्योत्सव के मौके पर कलाकार रिखी क्षत्रीय ने मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ के वाद्ययंत्रों सारंगी, नगाड़ा, मृदुल, चिकारा, कोंडोडका, खनखना, कुतुर्गी, खेती, मुंडाबाजा, हुलकी, मोहरी, तुर्रा, रुंजू, तुरही, मांदरी मांदर, तोड़ी, चरहे, तम्बुरा, बांसबाजा, सींगबाजा, गतका, माडिया ढोल, दमउ, खर्रा, चरहे, चटका, झंडी डंडा, खल्लर, छडी, कोटेला, खडका, सिलफिली, खरताल, अलगोजा, गुदुम बाजा, झुनझुना, डफरा, टिमकी की जानकारी दी। छत्तीसगढ़ की परम्परागत वाद्ययंत्रों का उपयोग किए जाने और उसकी उपयोगिता से भी परिचित कराया।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!