January 28, 2026

CG : राजधानी में गोलीबारी; सेंट्रल जेल के बाहर आदतन अपराधी को दो गोलियां मारी गई….

centaral-jail-me-chali-goli111

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित सेंट्रल जेल के बाहर सोमवार की दोपहर गोली चलाई गई है। बताया जा रहा है कि, जेल में अपने भाई से मुलाकात कर निकलते ही आदतन अपराधी शेख साहिल पर गोली चलाई गई है।

बताया जा रहा है कि, आदतन अपराधी पर दो राउंड फायरिंग की गई है। शेख साहिल पर दो गोलियां चलाई गईं, जिनमें से एक उसके गले में लगी है। इस गोलीबारी में घायल शेक्ष साहिल खान को अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शेख साहिल के परिजनों के मुताबिक, पुरानी रंजिश के चलते गफ्फार ने हमला करवाया होगा।

शेख साहिल के परिजनों के मुताबिक, शानू नाम के युवक ने गोली मारी है। साहिल के परिजनों के मुताबिक, साहिल का भाई जेल में बंद है, उससे मिलने सोमवार की दोपहर पूरा परिवार आया था। मुलाकात करने के बाद ये लोग जैसे ही बाहर निकले उनसे एक युवक बातचीत करने लगा। उसी बीच शानू नामक युवक ने गोली चला दी। हमलावर 9-10 लोग बताए गए हैं। गोली चलाने के तुरंत बाद वे सभी भाग निकले।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!