January 28, 2026

CG : साधु की लाश; रेलवे स्टेशन में मिली डेड बॉडी, ढाई लाख की नकदी और अंगूठी-चैन गायब, हत्या की आशंका

sadhu

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के न्यायधानी बिलासपुर से एक बड़ी खबर हैं। यहाँ जोनल स्टेशन के प्लेटफार्म छह में एक साधु मृत मिले। उनके शिष्यों के मुताबिक़ उनके पास ढाई लाख रुपये नकद थे और उन्होंने हाथ की उंगलियों में सोने व चांदी की अंगूठी व गले में चांदी की चेन भी पहन रखी थी। लेकिन, उनके पास न तो ढाई लाख रुपये है और न अंगूठी या चेन। मामले में जीआरपी ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक़ लाश मिलने की सूचना पर जीआरपी मौके पर पहुंची। पहचान के लिए जब साक्ष्य ढूंढे गए तो उनके पास एक डायरी मिली। जिससे उनकी पहचान सतना उच्चहेरा निवासी घनश्याम गोस्वामी के रूप में हुई। डायरी में मिले नंबर के आधार पर उनके शिष्यों को जानकारी दी। सूचना पर वह स्टेशन पहुंचे।

उनका आरोप है कि मृतक नवरात्र पर्व में ओडिशा जगन्नाथ पुरी दर्शन के लिए गए थे। जब वहां से लौट रहे थे, तब उन्होंने शिष्यों को जानकारी दी कि उनके पास ढाई लाख रुपये हैं। पहुंचकर गाड़ी खरीदेंगे। हालांकि जब जीआरपी ने खंगाला तो उनके पास 4,400 रुपये ही मिले। उन्होंने हाथ की उंगलियों में सोने व चांदी की अंगूठी व गले में चांदी की चेन भी पहना था। लेकिन, उनके पास ढाई लाख रुपये है और न अंगूठी या चेन। उन्होंने जीआरपी से इस मामले की गंभीरता से जांच करने की मांग भी की। मामले में जीआरपी ने मार्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!