January 28, 2026

इस शहर में मीडिया कर्मी की हत्या, गोली मारकर भागे बदमाश, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस  

jmmmm1111

राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के सारंगपुर में सिविल अस्पताल के सामने बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के लिए बदमाशों ने पिस्तौल सटाकर गोली चलाई है. वारदात रात करीब 9 बजे की है. वारदात के समय पत्रकार के साथ उनका बेटा भी मौजूद था. हत्या के बाद बदमाश पिस्टल लहराते हुए बाज़ार की ओर भाग निकले . पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

ऐसे दिया घटना को अंजाम
मंगलवार की रात करीब 9 बजे पत्रकार व प्रॉपर्टी डीलर सलमान अली बेटे के साथ कंचन मेडिकल स्टोर के बाहर सिविल अस्पताल के सामने स्कूटी पर बैठे थे. इसी दौरान हाईवे की ओर पीछे से बाइक सवार तीन बदमाश आए. सलमान कुछ समझ पाते उससे पहले बदमाशों ने पिस्तौल निकाली और उनके सिर में पीछे से सटाकर गोली चला दी.

गोली लगने से सलमान मौके पर ही गिर पड़े और बदमाश पिस्टल हवा में लहराते हुए भाग निकले. बदमाशों के भागने के बाद आसपास के दुकानदार आए और पुलिस को सूचना दी. सारंगपुर पुलिस ने सलमान का शव सिविल अस्पताल में भिजवा दिया है. डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत बता दिया. अब पीएम के बाद शव परिजन के सुपुर्द किया जाएगा. वहीं पुलिस ने रात में आरोपियों की तलाश शुरू कर दी हैं.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!