January 28, 2026

CG : सरकारी स्कूल में बच्चों की जान से खिलवाड़!, भरी क्लास में गिरी छत, 5 बच्चे घायल

JJCP

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में आज दोपहर बच्चों से भरी एक क्लास की छत भरभराकर गिर गई. घटना पुटपुरा के पूर्व माध्यमिक शाला की है. यहां सरकारी स्कूल में जब बच्चे पढ़ रहे थे तब अचानक जर्जर भवन की छत गिर गई. इस हादसे में 5 बच्चे घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद से ग्रामीणों में भारी गुस्सा है. ग्रामीणों का आरोप है कि जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही के कारण ही ये हादसा हुआ है.

घटना पूर्व माध्यमिक शाला पुटपुरा की है. यहां मंगलवार दोपहर में क्लास के दौरान अचानक छत का प्लास्टर गिर गया. इस हादसे में 5 बच्चे घायल हो गए हैं. सभी बच्चे 6वीं क्लास के हैं, जिनका इलाज जारी है.

इस हादसे के बाद ग्रामीणों ने भारी आक्रोश है. आरोप है कि जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण ही ये हादसा हुआ है. लगातार हो रही घटनाओं के बाद भी प्रशासन और शिक्षा विभाग द्वारा जर्जर भवन में बच्चों की पढ़ाई कराई जा रही थी.

बता दें कि भारी बारिश के कारण आए दिन अलग-अलग हादसे हो रहे हैं. इसके बाद भी प्रशासन और शिक्षा विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. प्रशासन की लापरवाही के कारण ही जर्जर भवन में बच्चों की क्लास लग रही थी.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!