January 11, 2026

Sensex Opening Bell : शेयर बाजार में नरम शुरुआत; सेंसेक्स 150 अंक टूटा, निफ्टी 22450 से फिसला

SENSEX

मुंबई । Share Market Today: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत हुई। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 अंकों तक फिसला, वहीं निफ्टी 22450 के नीचे पहुंच गया। हालांकि, निचले स्तरों से बाजार में खरीदारी दिखी। फिलहाल, 9 बजकर 34 मिनट पर सेंसेक्स में 57.62 (0.07%) अंकों की मजबूती के साथ 74,043.96 के स्तर पर कारोबार होता दिखा, वहीं निफ्टी 31.71 (0.14%) चढ़कर 22,493.70 पर ट्रेड करता दिखा। शुरुआती कारोबार में अदाणी पार्ट्स के शेयरों में 3% की बढ़त जबकि इंडिया मार्ट के शेयरों में 4% की गिरावट दर्ज की गई।

error: Content is protected !!