January 28, 2026

CG : अमर अग्रवाल ने भाजपा कार्यकर्ता को मारी गोली, गोलीकांड के समय राजस्व अमला था मौजूद…

NEWS ALERT

रायगढ़ । आपसी विवाद के चलते आम आदमी पार्टी के नेता अमर अग्रवाल ने संजय नगर के बीजेपी कार्यकर्ता गोपाल गिरी को गोली मार दी है। गोलीकांड की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस ने गोलीकांड की इस सनसनीखेज घटना में एयरगन के उपयोग का दावा कर रही है।

इधर घायल गोपाल की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद खरसिया में उवचार जारी है। बताया जा रहा है कि जिस समय गोलीकांड को अंजाम दिया गया उस समय घटनास्थल पर तहसीलदार,आरआई पटवारी के साथ पूरा राजस्व अमला भी मौजूद था।  मिली जानकारी के अनुसार, पीछे से गोली चलाई गई है, जो भाजपा कार्यकर्ता के कंधे के नीचे लगी है. आनन-फानन में घायल गोपाल गिरी को खरसिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को देखते हुए उसे रायगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है.

सूत्रों के अनुसार जमीन विवाद को लेकर 2019 में आप पार्टी के खरसिया विधानसभा प्रत्याशी रहे अमर अग्रवाल ने तैश में आकर अपनी पिस्टल से गोपाल मिरी पर गोलियां दाग दी। इसकी जानकारी मिलने के बाद गंभीर रूप से घायल गोपाल गिरी को खरसिया अस्पताल में लाया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही हैं। वहीं गोली चलाने के बाद आप पार्टी के नेता अमर अग्रवाल फरार हो गया है। एसडीओपी खरसिया प्रभात पटेल सहित पूरी टीम ने आरोपी के मोबाईल नंबर को ट्रेस करना शुरू कर दिया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!