January 28, 2026

मैं अस्पताल में हूं और सरकार छापे मरवा रही…CBI रेड पर बोले J-K के पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक

SATYPAL

नईदिल्ली । जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल के यहां सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) की रेड तब पड़ रही है जब वो अस्पताल में भर्ती हैं. सीबीआई की छापेमारी को लेकर मलिक ने कहा कि मैं किसान का बेटा हूं, इन छापों से घबराऊंगा नहीं. उन्होंने कहा कि पिछले 3-4 दिनों से मैं बीमार हूं और अस्पताल में भर्ती हूं. इसके बावजूद मेरे घर में छापे डलवाएं जा रहे हैं.

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल मलिक ने कहा कि मेरे ड्राईवर, मेरे साहयक के ऊपर भी छापे मारकर उनको बेवजह परेशान किया जा रहा है. मैं किसान का बेटा हूं, इन छापों से घबराऊंगा नहीं. मैं किसानों के साथ हूं. बता दें कि CBI की टीम मलिक के घर सहित 30 अन्य ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. दरअसल, मलिक के घर जिन मामलों में रेड डाली जा रही है, वह मामला कीरू हाइड्रो प्रोजेक्ट से जुड़ा है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!