January 28, 2026

CG VIDEO : छात्राओं संग छत्तीसगढ़ी गीत पर थिरकती नजर आई CM विष्णु देव साय की पत्नी कौशल्या साय

SAI-WIFE

जशपुर। जिले के पत्थलगांव के एक कॉलेज में बीते दिनों वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम रखा गया था. इस कार्यक्रम में CM विष्णु देव साय (Vishnu deo sai) की धर्मपत्नी कौशल्या साय को भी बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया था. यहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जब छात्राओं ने छत्तीसगढ़ी गाने पर नृत्य करना शुरू किया, तो सीएम की पत्नी कौशल्या खुद को रोक नहीं पाई. वह स्टेज पर चढ़ गईं और छात्राओं के साथ ताल से ताल मिलाकर खूब डांस किया.

बता दें कि, सीएम की पत्नी को अपने साथ नृत्य करते हुए देख छात्राएं भी काफी उत्साहित हुईं. वहीं कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने भी उन्हें देखकर खूब तालियां बजाई. इस दौरान मिसेज सीएम के इस खूबसूरत डांस का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. इसके बाद यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. सीएम की पत्नी के इस अंदाज को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

देखें मिसेज सीएम कौशल्या साय के डांस का वायरल वीडियो –

गौरतलब है कि, सीएम विष्णु देव साय की पत्नी कौशल्या साय हमेशा से ही लोगों के बीच सामाजिक कार्यक्रमों में दिखाई देती रही हैं. लोगों की समस्याएं सुनकर उनके निराकरण में भी वह मदद करती हैं. उनके व्यवहार की लोग खूब तारीफ़ करते हैं.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!