January 28, 2026

CG: महादेव सट्टा ऐप का एक और मास्टरमाइंड गिरफ्तार, लम्बे समय से था फरार, हो सकते हैं कई बड़े खुलासे

nepali

दुर्ग। महादेव सट्टा ऐप मामले में दुर्ग पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. लम्बे समय से फरार चले रहे मास्टरमाइंड दीपक नेपाली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी दीपक नेपाली को वैशाली नगर पुलिस और क्राइम ब्रांच ने की संयुक्त टीम ने अभियान चलाकर पकड़ा है.

जानकारी के अनुसार, दीपक नेपाली दुर्ग-भिलाई इलाके में महादेव सट्टा ऐप का मास्टरमाइंड था. नेपाली दुबई भी जा चुका है. लूट और महादेव ऐप मामले में पुलिस को लम्बे समय से उसकी तलाश थी. साल 2022 में पुलिस ने दीपक नेपाली के भाई को भी गिरफ्तार किया था. नेपाली को गिरफ्तार के बाद पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी कुछ भी बताने से बच रहे हैं. फिलहाल उम्मीद है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस बड़ा खुलासा कर सकती है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!