January 28, 2026

शेयर बाजार में शानदार तेजी जारी, सेंसेक्स 70,800 के पार निकला, IT स्टॉक्स में बंपर उछाल

SHARE-B

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार रोज नए-नए रिकॉर्ड बनाते जा रहा है। हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को भारतीय बाजार की शानदार शुरुआत हुई है। बीएसई सेंसेक्स 291.33 अंक उछलकर 70,805.53 अंक पर पहुंच गया है। इसी तरह एनएसई निफ्टी 92.05 अंकों की तेजी के साथ 21,274.75 अंक पर पहुंच गया है। आज भी आईटी शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। इन्फोसिस, टेकमहिंद्रा, विप्रो, टीसीएस जैसे हेवीवैट शेयर मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं। शेयर बाजार में बंपर तेजी की बदौलत निवेशकों की खूब कमाई हो रही है। हालांकि, बाजार का मूल्यांकन महंगा होने से एक्सपर्ट संभलकर निवेश करने की सलाह दे रहे हैं। इसलिए छोटे निवेशकों को बहुत सावधानी से पैसा लगाना चाहिए। कभी भी बड़ा करेक्शन देखने को मिल सकता है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!