January 28, 2026

CG – सुरक्षा में बड़ी चूक, माना बाल सुधार गृह से हत्या के आरोपी सहित सात नाबालिग फरार…

mana SAMPRESHN

रायपुर। राजधानी रायपुर के माना स्थित बाल सुधार गृह की सुरक्षा में बड़ी चूक की खबर सामने आ रही है. हत्या के आरोपी सहित 7 नाबालिग आरोपी सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर रविवार सुबह 6 बजे फरार हो गए हैं. मामले में फरार आरोपियों के खिलाफ फिलहाल थाने में एफआईआर दर्ज नहीं कराया गया है.

जानकारी के अनुसार, रविवार को घटित घटना के पहले माना बाल संप्रेक्षण गृह में गुरुवार रात को बलवा हुआ था, जिसमें बाल अपराधियों ने नाइट इंचार्ज पर हमला कर जमकर पिटाई कर दी थी. यहां तक गमछे से गला घोटने का प्रयास भी किया गया था. घटना में गंभीर रूप से घायल नाइट इंचार्ज को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बता दें कि माना स्थित बाल संप्रेक्षण गृह में इस तरह की पहले भी वाकये हो चुके हैं, लेकिन कोई भी इससे सबक लेने को तैयार नहीं है, जिसकी वजह से समय-समय पर इस तरह के वायके सामने आते रहते हैं. एक बार तो अपचारी बालक संप्रेक्षण गृह की दीपार में सुराख बनाकर भागने में कामयाब रहे थे.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!