January 28, 2026

पूर्व MLA विनय जायसवाल ने कांग्रेस नेताओं पर लगाए बड़े आरोप, कहा- चंदन यादव ने टिकट के लिए सात लाख लिए, टीएस बाबा को लेकर भी कही बड़ी बात…

vinay-jaiswal11

रायपुर। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद अब कांग्रेस नेताओं का गुस्सा फूट रहा है. पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह के बाद अब विनय जायसवाल ने भी पार्टी पदाधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने प्रभारी सचिव चंदन यादव पर रुपए लेने का बड़ा आरोप लगाया है.

विनय जायसवाल ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिव चंदन यादव ने उनसे टिकिट के एवज में पार्टी फंड के लिए सात लाख रुपए लिए थे. इसके अलावा पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव पर भी विनय जायसवाल ने गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने राजदरबारियों को टिकट देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि रमेश सिंह और जतिन जायसवाल सब राज दरबारी हैं. बीजेपी और आरएसएस के साथ मिलकर षड्यंत्र रचा गया, फर्जी सर्वे रिपोर्ट तैयार की गई.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!