January 28, 2026

CG : नक्सलियों ने की आईईडी ब्लास्ट; चपेट में आए 2 मजदूरों की मौत, एक घायल, सर्चिंग अभियान जारी

npr

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों के प्लांट किये गए आईईडी की चपेट (IED blast) में आने से दो मजदूर की मौत हो गई है. वहीं एक गंभीर रूप से घायल है. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह मामला छोटेडोंगर थाना इलाके के अमदई की पहाड़ी का है.

मिली जानकारी के अनुसार, छोटेडोंगर क्षेत्रांतर्गत अमदई स्थित निको माइंस में सुबह काम करने मजदूर निकले थे. तभी नक्सलियों के प्लांट किये गए आईईडी की चपेट में तीन मजदूर आ गए. जिसमें दो की मौत हो गई जबकि एक घायल है. बताया जा रहा है कि आमदई निको माइंस के मजदूर जंगल की तरफ से काम पर जा रहे थे. इसी दौरान मजदूर का पैर पड़ा प्रेशर बम पर पड़ा, जिससे IED ब्लास्ट हुआ. सुरक्षा बल के जवानों को नुकसान पहुंचाने नक्सलियों ने आईईडी प्लांट किया था.

इस आईईडी ब्लास्ट में पहले सूचना आई थी कि दो मजदूर चपेट में आए हैं. जिसमें एक की मौत और दूसरा घायल था. घटना की सूचना पर सुरक्षा बल सर्चिंग करने निकली. इस दौरान एक और लापता मजदूर की लाश मिली. IED विस्फोट में घायल मजदूर के सिर में चोट आई है. उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल नारायणपुर रेफर किया गया है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!