January 28, 2026

CG : BJP विधायक बृजमोहन अग्रवाल के ऊपर हमला, कार्यकर्ताओं ने मदरसे में छुपाकर बचाई जान, धरने पर बैठे समर्थक…

BRIJ HAMLA

रायपुर। रायपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। रायपुर दक्षिण से सात बार के विधायक बृजमोहन अग्रवाल के ऊपर बदमाशों ने जानलेवा हमला किया। खुलेआम बदमाशों ने उनका कॉलर पकड़कर उनसे मारपीट का प्रयास किया। इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उन्हें बचाकर एक मदरसे में छिपाकर रखा। इस दौरान मदरसे में मौजूद लोगों और कार्यकर्तों ने उनके कुशल क्षेम के लिए कामना की।

मामले को लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है। भाजपा कार्यकर्ता सिटी कोतवाली थाना पहुंचकर धरने पर बैठ गए हैं। भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल खुद भी धरने पर बैठे हुए हैं और मांग की है कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हो जाते तब तक धरना खत्म नहीं करेंगे। अब देखने वाली बात यह होगी कि इस मामले में पुलिस और भूपेश सरकार क्या कारवाई करती है। साथ ही बृजमोहन अग्रवाल का आरोप है कि रायपुर के मेयर एजाज ढेबर के समर्थकों ने उनके ऊपर हमला किया है। यह सब कांग्रेस सरकार के इशारे पर किया गया है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!