January 28, 2026

आयकर छापा : रियल इस्टेट कारोबारी के प्रापर्टी का हो रहा मूल्यांकन, खंगाले जा रहे पांच वर्षों के लेनदेन

income-tax-raid

रायपुर। Income Tax Raid in Chhattisgarh: आयकर विभाग द्वारा रियल इस्टेट कारोबारी के प्रापर्टी का मूल्यांकन किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इसके साथ ही कंपनी द्वारा पिछले पांच वर्षों में किए गए लेनदेन के रिकार्ड भी खंगाले जा रहे है। इसके साथ ही रियल इस्टेट कंपनी से आयकर विभाग को करोड़ों के लेनदेन के बोगस दस्तावेज और आधा दर्जन से अधिक लाकर मिले हैं। बताया जा रहा है कि सोमवार को ये लाकर खोले जाएंगे। मालूम हो कि शुक्रवार सुबह से दिल्ली से आई आयकर विभाग की टीम ने प्रदेश के ख्यात रियल इस्टेट कंपनी के 16 ठिकानों पर दबिश दी।

आयकर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रियल इस्टेट के साथ ही उरला में एक्सप्लोसिव सामानों का निर्माण करने वाली कारोबारी फैक्ट्री में स्टाक की जांच की जा रही है। आयकर विभाग को रियल इस्टेट कारोबारी और सीए के ठिकानों में करोड़ों रुपये के लेनदेन के दस्तावेज भी मिले है। अभी इसकी जांच करने के साथ ही जब्त करने काम भी चल रहा है।

आयकर विभाग द्वारा भाठागांव, देवेंद्र नगर, फाफाडीह, वीआइपी रोड स्थित घर, दफ्तर व उरला की फैक्ट्री सहित 16 ठिकानों पर जांच की जा रही है। रविवार देर रात तक घरों में तलाशी का काम पूरा होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि तलाशी के दौरान बड़ी संख्या में कैश, ज्वेलरी, आधा दर्जन लाकर, 50 से ज्यादा बैंक खाता व प्रापर्टी के दस्तावेज मिले है। इस संबंध में कारोबारियों से पूछताछ की जा रही है।

आयकर विभाग की यह कार्रवाई दिल्ली, नागपुर और रायपुर की 125 सदस्यीय टीम द्वारा संयुक्त रूप से मुंबई, नागपुर और रायपुर में की जा रही है। तलाशी के दौरान मिले इनपुट को दिल्ली स्थित आयकर मुख्यालय को भेजे जा रहे है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!