January 28, 2026

छत्तीसगढ़ : CSEB पॉवर प्लांट में लगी आग, बिजली उत्पादन प्रभावित होने का अंदेशा ….

korba-power-plant

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा स्थित सीएसईबी के दर्री स्थित पॉवर प्लांट में रविवार को दोपहर आग लग गई. कोल हैंडलिंग प्लांट के कन्वेयर बेल्ट में आग लगने से प्लांट में हड़कंप मच गया. आगजनी से प्लांट से बिजली उत्पादन प्रभावित होने की आशंका है.

देश के सबसे बड़े सीएसईबी दर्री के कोल हैंडलिंग प्लांट के कन्वेयर वेल्ट में अचानक आग लग गई. घटना की सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने आनन-फानन में आग बुझाने का काम शुरू किया. वहीं प्लांट के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए.

फिलहाल, आग कैसे लगी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इसके पीछे कर्मचारियों की लापरवाही मानी जा रही है. इस आगजनी की वजह से प्लांट में कोयला सप्लाई प्रभावित होने की आशंका है, जिसके चलते बिजली उत्पादन प्रभावित हो सकता है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!