CG – बेमेतरा से आशीष, रायपुर ग्रामीण से पंकज : कांग्रेस की दूसरी सूची में 10 सीटिंग विधायकों की कटी टिकट, इन 7 सीटों पर रोका गया प्रत्याशियों के नामों का ऐलान…
रायपुर। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव में अब 1 महीने से भी कम समय बाकी है। इस बीच कांग्रेस ने चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है। इस लिस्ट में कांग्रेस ने कुल 53 उम्मीदवारों की घोषणा की है। बेमेतरा से आशीष छाबड़ा दुबारा चुनाव मैदान में हैं वहीँ रायपुर ग्रामीण से पंकज शर्मा को टिकट दिया गया हैं। आइए जानते हैं कि किन्हें मिला है इस बार विधानसभा चुनाव का टिकट।
पूर्व सांसद को टिकट
कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए जारी की गई दूसरी लिस्ट में राज्यसभा की पूर्व सांसद छाया वर्मा को धरसीवा सीट से उम्मीदवार बनाया है। इससे पहले कांग्रेस ने रविवार को 30 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। इस लिस्ट में टीएस सिंहदेव अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा गया था। इस लिस्ट को मिलाकर कांग्रेस ने अब तक अपने 83 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं।
दूसरी सूची में 10 सिटिंग विधायकों का कटा टिकट
बिलाईगढ़- चंद्रदेव राय
धरसीवां- अनिता शर्मा
रायपुर ग्रामीण- सत्यनारायण शर्मा
जगदलपुर- रेखचंद जैन
मनेंद्रगढ़- विनय जायसवाल
प्रतापपुर- प्रेमसाय सिंह टेकाम
रामानुजगंज- बृहस्पति सिंह
सामरी- चिंतामणी महाराज
लैलूंगा- चक्रधर सिदार
पाली-तानाखार- मोहित केरकेट्टा
टिकट कटने पर रोष
छत्तीसगढ़ चुनाव में कांग्रेस द्वारा जारी की गई उम्मीदवारों की लिस्ट ने पार्टी नेताओं में नाराजगी पैदा कर दी है। अंतागढ़ निर्वाचन क्षेत्र से टिकट न मिलने के बाद कांग्रेस के विधायक अनूप नाग नाराज हो गए हैं। उन्होंने पार्टी पर दूसरे दलों से आए नेताओं को टिकट देने का आरोप लगाया है। टिकट न मिलने से नाराज अनूप नाग ने ऐलान किया है कि वह अंतागढ़ विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।
दो चरणों में चुनाव
चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ की कुल 90 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में चुनाव आयोजित करवाने का फैसला किया है। राज्य में 90 विधानसभा सीटों के लिए 7 और 17 नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं, चुनाव के परिणाम की घोषणा मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम के साथ ही 3 दिसंबर को की जाएगी।