January 28, 2026

CG : तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर पलटी, एक युवक की मौके पर मौत, दूसरा गंभीर

jash

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से सड़क हादसे की खबर सामने आई है. तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई. दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची गई है और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भेजवा दिया गया है. यह मामला बगीचा थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार, बगीचा थाना क्षेत्र कांसाबेल -बगीचा मुख्य मार्ग फुलड़ी मोड़ के पास बोलेरो अनियंत्रित हो गई. जिससे बोलेरो तीन पलटी खाई और खेत में जा गिरी. आसपास के लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन में फंसे लोगों को तत्काल बाहर निकाला और घटना की सूचना पुलिस को दी.

बोलेरो में दो लोग सवार थे. सड़क दुर्घटना में बोलेरो सवार एक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है. घायल को बेहतर इलाज के लिए बगीचा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं बगीचा पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!