January 28, 2026

CG : राजधानी में 80 लाख जब्त, चेकिंग के दौरान कार और एक्टिवा में ले जा रहे थे नोटों के बंडल

NOT-RPR111

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में सोमवार को पुलिस ने दो अलग अलग वाहनों में अवैध रूप से नगदी रकम ले जाते चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से क्रमशः 68 लाख 44000 और 11 लाख 89 हजार 850 रुपए बरामद किया गया है. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

बता दें कि, अवैध रूप से नगदी ले जाने के मामले में पुलिस ने कार सवार अनूप माखीजा, मनोज मंत्री, रितेश नागदिया को पूछताछ के लिए रोका तब वे नगदी के लिए वैध दस्तावेज़ प्रस्तुत नहीं कर पाए। पूछताछ में नगदी ले जाने वालों के पास से 68,44000 रुपये और नोट गिनने की मशीन जब्त की हैं।

इसी तरह न्यू राजेंद्र नगर निवासी एक्टिवा सवार नरेश तलरेजा को गिरफ्तार किया है. वहीं जब आरोपी से पूछताछ की गई तो नगदी रकम कहां से आया है उसका हिसाब नहीं दे पाया। मामले की जानकारी आयकर विभाग को दी जा रही है. जांच में कई खुलासे होने की संभावना है. पूरा मामला मौदहापारा थाना क्षेत्र का है. आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जार रही है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!