January 28, 2026

CG VIDEO – राजधानी में सांसद के कार्यक्रम में हंगामा : MP का आरोप यूथ कांग्रेस के लोगों ने की गालीगलौच और बदतमीजी, FIR की मांग को लेकर धरने पर बैठे…

sunil

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सांसद सुनील सोनी को शासकीय महाविद्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान भारी विरोध का सामना करना पड़ा। बीरगांव के एक कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में कुछ युवकों ने जमकर हंगामा किया. कार्यक्रम में सांसद सुनील सोनी अतिथि के रूप में शामिल हुए थे. हंगामा करने वाले यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं. जिन्होंने बीच कार्यक्रम हंगामा किया. इतना ही नहीं युवकों पर सांसद से गालीगलौच और बत्तमिजी करने का भी आरोप है. मामले में आरोपियों पर एफआईआर की मांग को सांसद सुनील सोनी धरने पर बैठ गए.

बता दें कि बीरगांव के शहीद नंदकुमार पटेल महाविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम में सांसद शामिल हुए थे. उनके भाषण के दौरान अचानक NSUI कार्यकर्ता अंदर आये और मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे. वहां कई स्टूडेंट्स मौजूद थे. सांसद ने कार्यकर्ताओं को समझाइश दी और बाहर भेजा.

देखिए वीडियो-

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!