May 18, 2024

भारतीय कुश्ती की सदस्यता रद्द, वर्ल्ड रेसलिंग ने दिया बड़ा झटका!

नईदिल्ली। यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) की सदस्यता अनिश्चित काल के लिए निलंबित करने का फैसला लिया है। UWW द्वारा यह कार्रवाई WFI द्वारा आवश्यक चुनाव कराने में विफलता के कारण की गई थी। बता दें कि भारतीय कुश्ती जगत में अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और स्टार पहलवानों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है।

देश के पहलवानों को बड़ा झटका लगा है. यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने भारतीय कुश्ती संघ की सदस्यता रद्द कर दी है. डब्ल्यूएफआई की सदस्यता 45 दिन में चुनाव ना करवा पाने की वजह से रद्द हुई. भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव 12 अगस्त को होने थे, मगर पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने वोटिंग से ठीक एक दिन पहले चुनाव पर रोक लगा दी थी. इससे पहले वर्ल्ड रेसलिंग ने भारती कुश्ती संघ को 45 के अंदर चुनाव कराने के लिए कहा था, मगर 3 महीने बीत जाने के बावजूद चुनाव नहीं हो पाए. ऐसे में वर्ल्ड रेसलिंग ने एक्शन लेते हुए भारतीय कुश्ती को सस्पेंड कर दिया है.

असम हाईकोर्ट भी चुनाव पर रोक लगा चुका है.चुनाव पहले 11 जुलाई को होने थे, मगर असम रेसलिंग एसोसिएशन ने अपनी मान्यता को लेकर कोर्ट पहुंच गई. जिस पर सुनवाई करते हुए असम हाईकोर्ट ने चुनाव पर रोक लगा दी थी. भारतीय कुश्ती में पिछले कुछ महीनों से बवाल मचा हुआ है. विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया सहित कई पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया था, जिसके

डब्ल्यूएफआई कई विवादों में फंस गया है, जिसके कारण इसके चुनाव काफी हद तक स्थगित हो गए हैं। महासंघ, जो कि भारत की कुश्ती शासकीय निकाय है, को जून 2023 में चुनाव कराने थे। हालांकि, भारतीय पहलवानों के विरोध प्रदर्शन और विभिन्न राज्य इकाइयों की कानूनी याचिकाओं के कारण चुनाव बार-बार स्थगित किए गए हैं।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!